पूर्व सैनिक हवलदार शोभन सिंह को मिली हानरी नायक सुबेदार की पूरी पेंशन ।
हल्दूचौड़(नैनीताल)
हवलदार शोभन सिंह 24 वर्ष देश सेवा कर सेवानिवृत होते समय हानरी नायक सुबेदार रैंक न मिल पाने आहत हुए । समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी से मिले अभिलेख कार्यालय ब्रिगेड ऑफ़ द गॉड्स रेजीमेंट तथा सी डी ए पेंशन इलाहाबाद से लगातार एक वर्ष तक पत्राचार करके उन्हें हानरी रैंक नायक सूबेदार का लाभ दिलवा दिया है ।
पूर्व सैनिक ग्राम बच्ची नगर फर्स्ट पोस्ट लामा चौड़ हल्द्वानी निवासी हवलदार शोभन सिंह वर्ष 01.08.1993 को सेना में ब्रिगेड ऑफ द गॉड्स रेजीमेंट में भर्ती हुए तथा 24 वर्ष देश सेवा कर सेवानिवृत हुए तथा पी पी ओ संख्या 24120700422 के अनुसार सर्विस पेंशन मिलने लगी जिनका पेंशन नबर 1369 3353 F हवलदार शोभन सिंह 24 वर्ष देश सेवा कर सेवानिवृत होते समय हानरी नायक सुबेदार रैंक न मिल पाने आहत थे समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने अभिलेख कार्यालय ब्रिगेड ऑफ़ द गॉड्स रेजीमेंट तथा सी डी ए पेंशन इलाहाबाद से लगातार एक वर्ष तक पत्राचार करके उन्हें 31.07.2017 से आजीवन हानरी नायक सुबेदार का लाभ दिलाए जाने पर उन्होंने समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी को निस्वार्थ भाव से इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया वही समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी ने बताया कि वह लगातार वर्ष 2004 से पूर्व सैनिक वीर नारियों तथा विकलांग बच्चों को निस्वार्थ भाव से मदद करते आए हैं और करते रहेंगे ।