पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट एवं उनकी पत्नी ने निगला जहरीला पदार्थ है पत्नी उमा की मौत ।
हल्दूचौड़( नैनीताल) ।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट एवं उनकी पत्नी उमा भट्ट दोनों ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किए से परिजन एवं ग्रामीण उपचार को सुशीला चिकित्सालय ले गए जहां उपचार के उमा का निधन हो गया वहीं प्रकाश भट्ट का सुशीला तिवारी में उपचार चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देश है सोमवार को देर सांय दौलिया के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश एवं उनकी पत्नी उमा भट्ट दोनों ने घर रखा जहरीला पदार्थ( नवान) के सेवन किए जाने पर परिजन एवं ग्रामीण उपचार हेतु सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए जहां उपचार के दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उमा भट्ट उम्र (45 ) वर्ष की मृत्यु हो गई वही प्रकाश का उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि प्रकाश के एक बेटा हल्द्वानी के किसी कैफे में कार्यरत है उनकी वेटी नैनीताल में पढाई करती है ।
