सड़क हादसे में पांच युवक घायल सभी घायलों को स्थानीय लोगों की माद सर 108 बैन की मदद हल्द्वानी ।

सड़क हादसे में पांच युवक घायल सभी घायलों को स्थानीय लोगों की माद सर 108 बैन की मदद हल्द्वानी ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

सोमवार को सुबह कैंची धाम में नीम करौली महाराज के दर्शन कर हापुड लौटे रहे भक्तों की कार चला रहे साथी को झपकी आने से तेज गति कार की सड़क पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे कार सड़क पर तीन पलटी लेते हुए काफी दूर तक सड़क पर रगड़ती हुई काफी दूर तक गई, घटना से कार में सवार पांचों लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानी लोगों की मदद से बाहर निकाल कर 108 वैन की मदद से उपचार को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया । जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर घर को भेज दिया ।  

            प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हापुड से नीम करौली महाराज के भक्त कैंची धाम पहुंच कर नीम करौली महाराज के दर्शन कर वापस हापुड़ अपने घर को लौट रहे थे जिसमें कार में सवार हर्ष शर्मा, सरवन शर्मा, हिमांशु शर्मा, दिव्यांशु शर्म एवं सचिन आत्रो समेत पांच युवक अपनी कार संख्या एच आर 13 टी 8790 में सवार युवकों की कार राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मोटाहल्दू के समीप पहुंचे ही थे कि साथी कर चला रहे युवक को झपकी आनें पर कार अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग बने डिवाइडर से जा टकराई

और  डिवाइडर से टकराने के बाद कार तीन पलटी लेते हुए सड़क पर रगड़ती हुई काफी दूर तक गई इस मंजर को देख लोगों दांतों तले अंगुली चबाने को मजबूर हो गए वहीं कार जब रुकी तो स्थानी लोगों ने कार में फंसे सभी पांचों युवकों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकला गया। इस घटना के सभी घायलों को उपचार हेतु 108 वैन से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया जहां उपचार के बाद सभी को घायलों को छोड़ दिया गया । जिसमें सभी घायलों के स्वास्थ्य में सुधार है। समाचार लिखे जाने तक किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है।

सम्बंधित खबरें