रजिस्टर्ड श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड की प्रथम वार्षिक बैठक ।
हल्दूचौड(नैनीताल)
श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड की प्रथम वार्षिक बैठक आहूत की गई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया की आगामी नवरात्र से लीला मंचन हेतु पात्रों की तालीम(नाटक)मंचन अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से आरंभ किए जाने पर कमेटी सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।
मंगलवार को देर सायं आदर्श प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड के प्रांगण स्थित रामलीला मंच पर रजिस्टर्ड कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्री रामलीला का मंचन आगामी नवरात्रि में श्री रामलीला नाटक का मंचन किया जायेगा। जिसमें रामलीला नाटक मंचन की तालीम अगस्त माह द्वीतिय सप्ताह में यात्रों की तालीम शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें अधिकाधिक क्षेत्रीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा।और उनकी अभिनय क्षमता का विकास किया जायेगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री रामलीला के सफल मंचन के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की महान जनता से सहयोग लिया जाएगा। श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड रजिस्टर्ड द्वारा सर्वसम्मति से उमेश चन्द्र कबड्वाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, इंदर सिंह बिष्ट, उमेश शर्मा, दयाकिशन कबड्वाल, हेम चन्द्र दुम्का को संरक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में कैलाश चंद्र दुम्का अध्यक्ष, हरीश सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र दुम्का सचिव,भूवन सिंह पंवार उपसचिव, चन्द्र बल्लभ खोलिया कोषाध्यक्ष एवं कैलाश बमेटा, दयाकिशन बमेटा, कमलेश बमेटा, मनोज कोठारी,भूवन गरवाल, गिरीश चंद्र धारियाल, योगेश दुम्का, प्रमोद बमेटा, दिनेश पाण्डेय,देवेश गुणवंत, योगेश कपिल सहित आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। बैठक समाप्ति के बाद सभी कमेटी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
