आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट ने गड्ढे खोदकर निकाला उपखनिज,गड्ढों को पाटने के लिए सेंचुरी मिल का केमिकल युक्त राख से भरान , पर्यावरण को होगा नुकसान

आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट द्वारा अवैध रूप से गड्ढे खोदकर निकाला जा रहा है उपखनिज,

गड्ढों को पाटने के लिए सेंचुरी मिल का केमिकल युक्त राख से भरा जा रहा है।

केमिकल युक्त राख से भरने से पर्यावरण को भारी नुकसान 

केमिकल युक्त राख से भरने से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा 

हल्दूचौड़ ( नैनीताल)

आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट द्वारा बाउंड्री के भीतर अवैध रूप से खोदे गए विशालकाय गड्ढों खोदकर उपखनिज निकाले जाने के बाद से इन गड्ढों में अवैध तरीके से सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की केमिकल युक्त राख पाटे से भरान किए जाने को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोष बना हुआ है वही मामले पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से उक्त स्टोन प्रोडेक्ट द्वारा पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, वहीं आसपास की उपजाऊ जमीन भी बंजर होने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हल्दूचौड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आकृति नैचुरल प्रोडक्ट  आकृति स्टोन क्रेशर में विशालकाय गढ्ढे खोदकर अवैध रूप से उपखनिज निकाला जा रहा है और उन गड्ढों को केमिकल युक्त राख से भरने का काम किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, वहीं उक्त गड्ढों को केमिकल युक्त राख से भरे जाने से आसपास की उपजाऊ जमीन को खासा नुकसान हो रहा है। 

वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि स्टोन नैचुरल प्रोडेक्ट स्वामी द्वारा कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त स्टोन नेचुरल प्रोडेक्ट द्वारा अवैध रूप से उपखनिज को निकाला जा रहा है। जिससे क्षेत्र का पर्यावरण दूषित होने के साथ-साथ बीमारियों के फैलने का खतरा है। लेकिन उक्त अवैध कार्य पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार अधिकारी और कर्मी इस ओर से आंखे बंद कर बैठे हुए हैं। जिससे क्षेत्र वासियों में आक्रोश पनप रहा है।

बता दें कि पूर्व में भी उक्त स्टोन नैचुरल प्रोडेक्ट स्वामी द्वारा परिसर में गड्ढे खोदकर उपखनिज की चोरी को लेकर जुर्माना लग चुका है। लेकिन स्टोन प्रेशर स्वामी के रसूखदार होने के चलते अब तक क्रेशर स्वामी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

इधर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी के मुताबिक आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट में खोदे गए गड्ढों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट के स्वामी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

सम्बंधित खबरें