हल्दूचौड़( नैनीताल )
स्थित चिल्ड्रंस अकैडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के तीसरे अभिनंदन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों सहित शैक्षिक एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी आर वर्मा कोतवाल प्रभारी निरिक्षक,चौकी इंचार्ज सोमेन्द्र सिंह, हरेन्द्र असगोला, सीमा पाठक, विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा, ला इन्फैंसिया की निदेशिका कविता पाठक ने संयुक्त रुप से , मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक ने सभागार में उपस्थित सभी महानुभावों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना है, जिससे अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी भी प्रेरित होकर और अधिक उपलब्धियों को प्राप्त कर सकें। विद्यालय में 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शिक्षिका सुनीता लोहनी, पुष्पा भैसोड़ा, पुष्पा जोशी एवं पंकज बिष्ट (कोच टेबल टेनिस) को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा शैक्षिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में स्नेहा बिष्ट, आईशा रावत, इशांत चौदसी, दिया जोशी, अभिनव पन्त एवं नेहा भट्ट को प्रोत्साहन धनराशि, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ विगत इस वर्ष उत्तराखंड की इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में राज्य में दसवीं तथा जिले में चौथी रैंक प्राप्त करने पर ज्योतिका दुम्का को लैपटॉप व इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आकांक्षा जोशी को टैबलेट देकर विद्यालय के अभिनंदन सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन पर हर्षित जोशी एवं अभिषेक सिंह को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में जीवन मेहरा को हैंडबॉल में, नरेश कुमार, ज्योतिका परगाई, भास्कर जोशी, तनुज सुगरा एवं भूमिका सूठा को टेबल टेनिस में और वहीं सूरज सिंह को एथलेटिक्स में, गौरव सिंह को खो-खो तथा मुख्यमंत्री उदीयमान योजना में चयनित योगिता जोशी व ज्योतिका परगाई सहित उक्त सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डी आर वर्मा ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि वह निरंतर अपनी मेहनत, लगन व कर्तव्य निष्ठा से इसी तरह आगे बढ़े, अपने विद्यालय, समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने सभी अतिथियों का कार्यक्रय में अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया एवं विद्यार्थियों को हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने और उसी के अनुरूप कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने सम्मानित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाए दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर सीमा कीर्ति पाठक, नागेश दुबे एवं शिक्षकों सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।