हल्दूचौड़( नैनीताल )
स्टोन क्रेशर एसोशिएसन ने बिगत सप्ताह पूर्व गौला नदी के उपखनिज संपदा के रेटों में 2 रुपए रेट कम कर दिए आज रविवार को पुनः दो रुपए रेट गिराए जाने से गुस्साए गोरापडाव के वाहन स्वामियों ने एल एस सी में लोड वाहनों को खडा कर चक्का जाम कर जिसके चलते एल एस सी की खरीद एवं बिक्री पूर्णतया बंद हो गई है । वही सोमवार दोपहर तक मामले का हल नही निकला तो अन्य गेट भी बद होने की संभावनाएं है।
विदित रहे की विगत 29 फरवरी को स्टोन क्रेशर संगठन ने गौला नदी से उप खनिज संपदा के रेटों में ₹ 2 की गिरावट की गई जिसके चलते वाहन स्वामी ने इसका हल्का विरोध किया फिर भी वाहन स्वामी चलते रहे आज रविवार को स्टोन क्रेशर संगठन ने पुनः उप खनिज संपदा के खरीद किए जाने वाले रेटों में ₹ 2 के रेट गिराए जाने से गुस्साए वाहन स्वामियों ने अपने बाहनों एल एस सी में लोड वाहनों को खडा कर चक्का जाम कर दिया जिसके चलते एल एस सी से होने वाली खरीद एवं बिक्री पूर्ण रूप से ठप्प हो गई है। वही लालकुआं स्टोन क्रेशर के प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल से दूरभाष पर वार्ता करनी चाही तो उनका फोन स्वीच आफ था।
हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
गौला नदी से होने वाले उप खनिज रेटों में स्टोन क्रेशर संगठन द्वारा लगातार रेट गिराए जाने को लेकर वाहन स्वामियों ने आर बी एम से भरी गाड़ियां लालकुआं स्टोन क्रेशर में खड़ी कर दी और सभी वाहन स्वामी हड़ताल पर आ गए वाहन स्वामियों का कहना है की शासन प्रशासन के सामने हमारे ₹29 के रेट तय हुए थे उसके बावजूद भी चार रुपए गिरा दिए गए हैं इस लिए यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी जब तक कि स्टोन क्रेशर मालिक गिरे हुए रेटों को वापस ना ले।
रमेश जोशी अध्यक्ष गौला सर्घष समिति ….