एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने———— सीबीएसई——- इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया । 

एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने———— सीबीएसई——- इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया । 

हल्दूचौड़( नैनीताल)

एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई इंटरमीडिएट एवं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से क्षेत्र में अपना डंका बजाने में कायम हुए हैं। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के इंटरमीडिएट में बारह छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय की छात्रा कुमारी साक्षी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय टाप किया है इसी क्रम में मास्टर करन भट्ट ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कुमारी दिव्यांशी पाठक ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है इसी क्रम में आदित्य सिंह राठौर ने 94.6 प्रतिशत दिशा राजदान ने 93.2 प्रतिशत मानसी 

देवराडी ने 93.2 प्रतिशत, हर्षित तिवारी ने 92.8 प्रतिशत अंसु भट्ट ने 92 प्रतिशत सौम्या जोशी 91.2 प्रतिशत , दीक्षा तिवारी 90.6 प्रतिशत, दिशा नेगी 90.6 प्रतिशत गरिमा बत्रा 90.4 प्रतिशत अर्जित करते हुए इंटरमीडिएट के सभी अन्य छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 25 छात्र- छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय की छात्रा हर्षिता फुलारा ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, रिद्धिमा कबडवाल ने 96.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं महिमा जोशी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में प्रियांशु सिंह डसीला ने 96 प्रतिशत,नलिनी जोशी ने 95.6 प्रतिशत,साक्षी 95.6 प्रतिशत मयंक सिंह 

गुजिंयाल ने 95.4 प्रतिशत, दृष्टि नेगी 94.2 प्रतिशत काव्य जोशी 93.4 प्रतिशत मयंक भट् 93.4 प्रतिशत, नित्या बेलवाल 93.4 प्रतिशत, तूलिका गुरु रानी 93.4 प्रतिशत, अंजलि जोशी 93.4, पारस पाठक 93 प्रतिशत, नेहा बिष्ट 93 प्रतिशत, नीरज कुमार पांडे 92.8 प्रतिशत बादल सिंह 92.8 प्रतिशत, अंतरा वर्मा 92.8 प्रतिशत प्रियांशी द्विवेदी 92.6 प्रतिशत, यामिनी जोशी 92.4 प्रतिशत यश जोशी 92 प्रतिशत, कुसुम धामी 92 प्रतिशत गरिमा भट्ट 91.8 प्रतिशत,डॉली मेहरा 91.4 प्रतिशत आर्यन शर्मा 90.8 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के चेयरमैन श्री गौरव पाठक द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाईयां एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एम.एस .परवाल, उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार पाठक, प्रबंध निदेशक सौरभ पाठक एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है ।

सम्बंधित खबरें