हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
मोटाहल्दू में शनिवार की रात चोरों एक कारोबारी के घर में घुसकर तीन कमरों के ताले तोड़ डाले। गनीमत रही परिजन जाग गए, शोरगुल सुनकर चोर भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
निकट वर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के जयपुर बीसा निवासी मुकेश दुर्गापाल शापिंग कांप्लेक्स के मालिक हैं। उनका कहना है कि शनिवार को घर के सभी सदस्य सो गए थे। रात साढ़े 12 बजे उनकी छत से मोबाइल का टार्च जलाकर दो नकाबपोश चोर घर में घुसे और तीन कमरों के ताले तोड़े। रात को ताला टूटने की आहट पर उनकी मां जागी और शोर मचाया। बाकी स्वजन के जागते ही चोर घर से भाग गए। उनका कहना है कि चोर प्लानिंग के साथ घुसे हैं। उनकी करतूत घर के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इधर, लालकुआं पुलिस ने सूचना पर रविवार को घटनास्थ