धनपुर आंगनबाड़ी केन्द्र से सामान चोरी, कोतवाली मे अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौपी
हल्दूचौड़( नैनीताल )
आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर में बिगड़ दिवस अज्ञात चोरों ने केंद्र से बच्चों के खिलौने, गैस चूल्हा, बर्तन समेत तमाम सामान चोरी कर लिया गया है मामले की सूचना पुलिस को लिखित रूप से दे दी गई है वहीं क्षेत्र में पुलिस की हिलाहवाली के चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश प्राप्त है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के गांव धनपुर में स्थित आंगनबाडी केंद्र धनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मंजु सुयाल जब दो दिन की छुटटी बीतने के बाद केन्द्र पहुंची तो केन्द्र का ताला तोड़ हुआ देख हक्का बक्का रह गई उन्होंने मामले की जानकारी प्रधान सीमा पाठक को दी गई सूचना पर प्रधान केन्द्र पहुंची तो आंगन बाड़ी केन्द्र के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ था । देखा तो केन्द्र के कमरों से बिगत दिवस अज्ञात चोरों ने केन्द्र से गैस चूल्हा, 10 थाली,15 प्लेटें, वैडिंग मशीन, गैस चूल्हा, सैनेटरी नैपकीन पैड, आठ कटोरी, एक भगौना, एक प्रेशर कुकर पांच लीटर, पैट्रो मैक्स, बच्चों के खिलौने, समेत तमाम सामान चोरी चला गया । वही मामले की तहरीर कोतवाली लालकुआं में अज्ञात चोरों के खिलाफ दे दी गई है।