नालियों से जल्द हटाएं अतिक्रमण ।

नालियों से जल्द हटाएं अतिक्रमण ।

हैलो इंडिया 24×7

नैनीताल। 

बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने नगर के कई इलाकों का निरीक्षण किया और नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण नहीं हटने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीते दिनों मल्लीताल में मस्जिद के पास जलभराव से सड़क जलमग्न हो गई थी। यह पानी सीढ़ियों के रास्ते दुकान में घुस गया था। तल्लीताल में भी सड़क का पानी कई दुकानों में चला गया। सोमवार को एसडीएम नवाजिश खलिक ने लोनिवि अफसरों के साथ नालों और बाजार में बनी नालियों का निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर नालियों पर कब्जा कर लिया है। इससे नालियां बंद पड़ी हैं। एसडीएम ने फटकार लगाते हुए दुकानदारों को नाले-नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि के ईई रत्नेश सक्सेना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संवाद

सम्बंधित खबरें