पुलिस चौकी के सामने हाथियों ने लगाया जाम, हाईवे पर अफ़रा-तफ़री ।
हल्दूचौड़( नैनीताल )
विगत दिवस देर रात हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर उस समय हड़कंप मच गया जब जंगली हाथियों का झुंड अचानक पुलिस चौकी के सामने टांडा जंगल की ओर से निकलकर करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र तक सड़क पर आ धमका।
हाथियों को देख राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत फैल गई और राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने वाहन चालकों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप रहा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जंगल से सटे क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही आम हो गई है, लेकिन राजमार्ग पर उनकी चहलकदमी बड़ा हादसा साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग से स्थायी व्यवस्था करने की मांग की।
पुलिस व वन विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हाथियों के पास न जाएं और न ही उन्हें उकसाने की कोशिश करें। देर रात झुंड पेशकार पुर गांव की ओर खेतों की ओर बढ़ गया।
