प्रकाश गुरुरानी के प्रयासों से रमेश चंद भट्ट को 21 वर्ष बाद मिली नायक रैंक की पेंशन ।

प्रकाश गुरुरानी के प्रयासों से रमेश चंद भट्ट को 21 वर्ष बाद मिली नायक रैंक की पेंशन ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

दुर्गा पालपुर परमा निवासी नायक रमेश चन्द्र भट्ट को फौज से सेवानिवृत के बाद सिपाही की पेंशन मिलने लगी समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी के अथक प्रयासों से 21 वर्ष बाद मिलने लगी नायक की पेंशन उन्होंने श्री गुरुरानी का किया धन्यवाद ।

                  रमेश चन्द्र भट्ट 17 फरवरी 1988 को सेना में कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए तथा 17 साल देश सेवा कर 28 फरवरी 2005 को सेवानिवृत हो गए जिनका पी पी ओ नंबर 220 2005 00086 के अनुसार सर्विस पेंशन लेते थे। त्रुटि वास उन्हें 28 फरवरी 2005 से रिटायरमेंट के बाद नायक रैंक की पेंशन के बजाय सिपाही रैंक की पेंशन का भुगतान किया जा रहा था रमेश चन्द्र भट्ट मुलाकात 5 जनवरी 2025 को समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश

 गुरुरानी से हुई समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने अभिलेख कार्यालय कुमाऊं रानीखेत तथा सी डी ए पेंशन इलाहाबाद को पत्राचार करके उन्हें नायक रैंक का भुगतान करवा दिया है । नायक रमेश चंद भट्ट ने समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी को नायक रैंक का भुगतान 28 फरवरी 2005 से निस्वार्थ भाव से करवाने पर धन्यवाद कहा वही समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने बताया कि वर्ष 2004 से लगातार वह पूर्व सैनिकों तथा असहाय सैनिकों की मदद करते आ रहे हैं आगे भी इसी प्रकार करते रहेंगे ।

सम्बंधित खबरें