जमरानी बांध परियोजना,नहर निर्माण से पेयजल लाइनों में रिसाव, बना संक्रमण का अड्डा ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
जमरानी बांध परियोजना के अधूरे और लापरवाही भरे कार्य अब जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। हल्दूचौड़ मुख्य चौराहे के सामने पेयजल लाइन से लगातार हो रहा रिसाव बड़े तालाब का रूप ले चुका है। गंदे पानी में मच्छरों के पनपने से डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय व्यापारियों ने विभाग और ठेकेदार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार कार्य व फॉगिंग नहीं कराई गई तो आंदोलन किया जाएगा। ठेकेदार ने सफाई देते हुए कहा कि “नहर निर्माण पूरा होने के बाद ही रिसाव पूरी तरह रोका जा सकेगा।”
वहीं, एसडीएम रेखा कोहली ने मामले को गंभीर बताते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
