नशा मुक्त गांव, लावारिस मवेशी प्रमुख चुनावी मुद्दे ।

नशा मुक्त गांव, लावारिस मवेशी प्रमुख चुनावी मुद्दे ।

हल्द्वानी( नैनीताल)।

पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे कई दावेदारों ने पानी, बिजली और सड़क सुधारने को प्रमुख मुद्दा बताया है। जबकि कुछ दावेदारों ने पूरे गांव को नशा मुक्त बनाने और लावारिस मवेशियों से गांव को निजात दिलाने का दावा कर नया संदेश देने का प्रयास भी किया। गोरा पड़ाव हरिपुर तुलाराम के गोपाल अधिकारी ने बताया कि वह प्रधान बने तो गांव को लावारिस पशुओं के आतंक से निजात दिलाएंगे। कुछ ऐसा ही गौलापार कुंवरपुर क्षेत्र से प्रधानी की दावेदारी कर रही हिमानी पलड़िया का कहना है। मार्केटिंग से एमबीए कर रहीं हिमानी ने बताया कि वह गोशालाएं बनवाएंगी, ताकि किसानों की फसलों का नुकसान न हो। बजूनिया हल्दू के निवर्तमान प्रधान मनीष आर्या इस दफा गांव की सीट सामान्य होने पर भी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। मनीष ने बताया कि गांव के आसपास कच्ची शराब बनती है। युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, इस समस्या को दूर किया जाएगा। वहीं, हरिपुर पूर्णानंद से प्रधान का नामांकन कराने पहुंचीं सपना रावत और खेड़ा’ गौलापार के इंदर आर्या ने भी नशा मुक्त गांव को मुख्य चुनावी मुद्दा बताया।

सम्बंधित खबरें