बीएलएम की बस सड़क किनारे खाई में पलटी, परिचालक समेत दर्जनों स्कूली बच्चे चोटिल ।

बीएलएम की बस सड़क किनारे खाई में पलटी, परिचालक समेत कई स्कूली बच्चे चोटिल ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

बरेली रोड के पदमपुर देवलिया गांव में बच्चों को लेकर बीएलएम  स्कूल को जा रही स्कूल बस दूसरी स्कूल बस को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसके चलते बस के परिचालक समेत दर्जन भर बच्चे चोटिल हो गए, जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया गया, स्कूल बस पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के बीएलएम स्कूल की बस अचानक पलट गई यह खबर सुनते ही क्षेत्र के अभिभावक गहरी चिंता में आ गए, और स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की कुशल  पूछने में लग गए। और जब पता चला कि उनके बच्चे एकदम सुरक्षित हैं तब अभिभावकों ने राहत की सांस ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू क्षेत्र के पदमपुर देवलिया गांव में बीएलएम स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने की क्षेत्र में सूचना आज प्रातः 6:45 बजे फैल गई, जोकि स्कूली बच्चों को लेकर रामपुर रोड क्षेत्र से स्कूल को आ रही थी, घटना स्थल स्कूल के बिल्कुल नजदीक होने के चलते घायल बच्चों एवं परिचालक को लेकर निजी वाहनों से हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है, बताया जा रहा है कि कई बच्चों को वहा भर्ती किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जयपुर वीसा और पदमपुर देवलिया के बीच चौराहे के समीप दो स्कूल बसें आपस में साइट ले रही थी तभी एक बस अधिक किनारे चले जाने के चलते सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जैसे ही स्कूल बस सड़क किनारे पलटी तो बच्चों में हाहाकार मच गया, आसपास के लोगों ने तुरंत ही बच्चों को बस से बाहर निकाला, चोटिल हो चुके कई बच्चों और परिचालक को तुरंत ही निजी वाहनों से हल्द्वानी के अस्पताल में भिजवाया गया। देर शाम तक एक बच्ची को छोड़कर सभी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया था जबकि परिचालक के पैर में फ्रैक्चर आया है। विद्यालय के प्रबंधक साकेत अग्रवाल ने बताया कि दूसरी बस को साइड देने के चक्कर में स्कूल बस के दो टायर सड़क किनारे जमीन में धंस गए, और बस धीरे-धीरे पलट गई, स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां सभी की विभिन्न जांच की गई, तथा सब की हालत ठीक होने पर एक बच्ची को छोड़कर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि एक छात्रा को देर शाम तक डिस्चार्ज किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें