डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण …….. जानें क्या है पूरा मामला ……..एक्सरे मशीनों के बार-बार खराब होने पर जताई नाराजगी ।
हैलो इंडिया 24×7
मदन जलाल(मधुकर)
बागेश्वर।
डीएम आशीष भटगांई ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने एक्सरे मशीनों के बार-बार खराब होने और निष्क्रिय पढ़े रहने पर नाराजगी जताई। सीएमओ को जिले के प्रत्येक अस्पताल में लोगों की समस्याएं और सुझाव जानने के लिए सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिए।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान डीएम भटगांई ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने को कह। उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। सभी उपकरण क्रियाशील स्थिति रखने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन उपकरणों की स्थिति का भी निरीक्षण कर उन्हें हर समय चालू स्थिति में रखने को कहा। डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सकीय स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए स्टाफ को सहयोगपूर्ण वातावरण मिलना जरूरी है। उनकी समस्याओं का यथासंभव शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने जिला अस्पताल को “प्रो-पेशेंट” मॉडल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, सीएमएस डॉ. तपन कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।