स्टोन क्रशरों से समझौता न होने से मायूस वाहन स्वामियों ने लालकुआं विधायक के निवास में 7 घंटे धरना दिया ।

स्टोन क्रशरों से समझौता न होने से मायूस वाहन स्वामियों ने लालकुआं विधायक के निवास में 7 घंटे धरना दिया ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

क्षेत्र के स्टोन क्रशरों द्वारा खरीद रेट पूर्ववत करने तथा उक्त लिस्ट मुख्य द्वार पर चस्पा करने की मांग को लेकर गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के तत्वावधान में वाहन स्वामियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के आवास में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बैठे रहे। 

              विधायक निवास में धरना दे रहे गौला नदी से जुड़े वाहन स्वामियों का कहना था कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा कल वाहन स्वामियों को आश्वासन दिया था कि सभी स्टोन क्रशर स्वामी अपने प्रतिष्ठान में घटाएं हुए रेट पूर्ववत करते हुए उक्त सूची नोटिस बोर्ड में चस्पा कर देंगे, परंतु इसके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्रशरों द्वारा लिस्ट चस्पा नहीं की गई है, जिसके चलते क्षेत्र के भारी संख्या में वाहन स्वामी क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर पहुंच गए और उन्होंने विधायक निवास में बैठे, इस दौरान विधायक आवास में मिले और देख घर से खिसक लिए और खनन व्यवसाई पूरे दिन भर बैठ रहे उन्होंने विधायक को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाने की जरूरत ही नहीं समझी वही समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर संचालक अपने रेट लिस्ट नोटिस बोर्ड में चस्पा नहीं करते हैं तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

विधायक निवास में धरना देने वाले वाहन स्वामियों में अध्यक्ष रमेश जोशी, राजू चौबे, जीवन बोरा, सुरेश जोशी, भगवान धामी, रमेश चंद्र, इंदर सिंह नयाल, हरीश कांडपाल, विजय खोलिया, रमेश कांडपाल, लक्ष्मी दत्त जोशी और सुभाष शर्मा सहित भारी संख्या में गाड़ी स्वामी शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें