निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत 

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत 

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत
उधम सिंह नगर।
शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
                       केलाखेड़ा के गांव सरकड़ी निवासी 48 वर्षीय शीला मिश्रा पत्नी स्वर्गीय नरेन्द्र मिश्रा को
आपरेशन के लिए तीन दिन पहले बाजपुर चकरपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।  बुधवार को डाक्टर ने शीला का आपरेशन किया। इलाज के दौरान शीला की मौत हो गई। मृतका के देवर अनिल मिश्रा की सूचना पर एसआई कैलाश चंद नगरकोटी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। एसआई कैलाश चंद नगरकोटी ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

सम्बंधित खबरें