नहर में गिरने से अधेड़ की मौत, शव को नहर से निकाल कर पंचायत नामा भरती पुलिस

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ) ।

केनाल विभाग की नहर में गिरने से अधेड़ की मौत हो गई है ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्रामीणों ग्राम प्रधान एवं समाज सेवी कीर्ति पाठक ने सूचना चौकी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने 100 को नहर से निकाल पंचायत नवंबर साहू को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया है ।

            पुलिस से के अनुसार शनिवार को नरेश पुत्र राम भरोसे उम्र 50 वर्ष निवासी हरिया वाला गांव काशीपुर यहां क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता था। आज सुबह मजदूरी करने जा रहा था कि ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के गांव धनपुर तोक पर केनाल विभाग की नहर में अधेड़ उम्र के व्यक्ति होने की सूचना  राहगीरों प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक को दी गई कीर्ति पाठक की सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच अधेड़ की शिनाख्त कराई शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर 108 वैन की मदद से शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया । मोटाहल्दू के धनपुर मे केनाल विभाग की नहर में गिरकर अधेड़ की मौत, शव का पंचायत नामा भर्ती पुलिस

सम्बंधित खबरें