अव्यवस्थित कट बना खतरा, मौके पर एन एच आई ने किया अव्यवस्थित कट को बंद करने के प्रयास, जनता में आक्रोष ।
हल्दूचौड़ (नैनीताल) । बीती मध्य रात्री हल्दूचौड़ चौराहे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और सड़क प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हल्द्वानी से बरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने हल्दूचौड़ चौराहे से कुछ ही दूरी पर एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही बूरी तरह घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 वैन की मदद से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जबकि कार चालक मौके से वाहन छोड़ फरार हो गया।
विदित रहे कि बीती मध्य रात्रि में हल्दूचौड़ चौराहे पर अव्यवस्थित कट पर भीषण दुर्घटना में युवक की मौत को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है वही हादसा ऐसे स्थान पर हुआ जहां सड़क पर एक अव्यवस्थित और अवैज्ञानिक ‘कट’ बना हुआ है। यह कट बिना किसी ट्रैफिक सिग्नल, सुरक्षा संकेत या स्पीड ब्रेकर के बनाया गया है, जिससे यहां अक्सर वाहन आपस में टकरा जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कट पिछले एक साल से लगातार हादसों की वजह बना हुआ है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना लोगों का कहना है कि यहां पर व्यवस्थिति दो कट बनाए जाएं साथ सड़क के दोनो ओर सर्विस लाइन बनाई जाएं जिससे दुर्घटनाओं में अंकुश लग पाएगा । वहीं प्रीति राज हुई दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और एनएच विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। उनका कहना है कि कई बार ज्ञापन देने और सोशल मीडिया पर आवाज उठाने के बावजूद अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वही स्थानीय दर्जनों लोगों ने कहा, कि यह कट रोज़ हादसों को न्यौता देता है। हमें डर लगने लगा है अपने बच्चों और बुजुर्गों को इस सड़क से गुजारते हुए। प्रशासन तब तक जागेगा जब कोई बड़ा जानमाल का नुकसान होगा। बीती मध्य रात्रि वही एक बड़ा हादसा हुआ जिससे प्रशासन को जाग कर कट बंद करना पड़ा कट बंद करने से जनता में भारी आक्रोश बना हुआ है जनता का कहना है कि यहां पर दो कट बनाएं जाए साथ ही सड़क के दोनों ओर सर्विस लाइन बनाई जाए जिससे सभी व्यवस्थाओं को संचालित किया जा सकता है वहीं स्थानीय संगठनों ने की कार्रवाई की मांग करते हुए रोड सेफ्टी संगठन, हल्दूचौड़, ने प्रशासन से मांग की है कि इस कट को तत्काल बंद किया जाए या सिग्नल युक्त सुरक्षित कर दो बनाया जाए। सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती की जाए।
