चंपावत। ऑल वेदर सड़क डेंजर जोन स्वाला पर पहाड़ी से गिर रहे मलबे और पत्थरों के कारण 17 दिन से बंद चल रही है। ऑल वेदर सड़क बंद होने से करीब 100 कैंटर, टिप्पर वाहनों के साथ ही पिथौरागढ़ के लिए जाने वाले दो पेट्रोल के टैंकर खड़े हैं। वाहन चालक पिछले 17 दिनों मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। खाना भी एक समय खा रहे हैं। किसी वाहन में ब्लाक है तो किसी में रेत, बजरी, किसी में सीमेंट हैं। इनकी रात वाहनों में बीत रही है। चालकों का कहना है कि हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बस सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। घर पर परिवार के लोग परेशान हैं। इधर, एन एच के
अधिकारियों ने बताया कि अस्थायी तौर पर यातायात सुचारू करने के लिए काम किया जा रहा है। इस स्थान पर पहाड़ी से गिर रहे मलबे और पत्थर के कारण मलबा गिरना जारी है। इसका स्थायी समाधान किया जा रहा है। हर रोज तीन से चार घंटे यातायात सुचारू रखा जाएगा और अन्य समय काम भी जारी रहेगा।