कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
हल्दूचौड़ ।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एवर ग्रीन सीनियर सेकैन्ड्री स्कूल ने द्वारा 6 किलोमीटर राजकीय इण्टर कालेज मोतीनगर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में देश के लिए लडने वाले पूर्व सैनिक सूबेदार आन सिंह दानू, सूबेदार भूपेंद्र सिंह डसीला और कुमाऊं रेजीमेंट के शहीद सैनिक पीताम्बर दत्त पांडे की वीरांगना किरण पांडे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार भूपेंद्र सिंह डसीला और आन सिंह दानू ने कारगिल की लडाई के विषय में छात्रों को विस्तार से बताया। एनसीसी कैडेटों और अन्य छात्रों ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य कृष्णानंद जोशी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस से हम कारगिल युद्ध में विजयी हुए। एनसीसी प्रभारी डॉ सुरेश भट्ट ने कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना के आपरेशन सफेद सागर के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विमल कुमार, नीलम भाकुनी, मदन गोस्वामी, धर्म सिंह,कृपाल दत्त तिवारी, राजेन्द्र जोशी,नंदा बल्लभ पांडे, चंद्रपाल सिंह, कादंबरी पांडे आदि शिक्षक , शिक्षिकाए, एयर एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।