एवर ग्रीन स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वालीबाल मैच के दोनों वर्गों में सरस्वती एकेडमी ने ट्रॉफी कब्जाई ज
हल्दूचौड़( नैनीताल)
एवरग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेरी पडाव में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक एवं बालिका वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मैचों का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल व
निमोनिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें निमोनिक स्कूल ने 3-1 विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया वही इसी वर्ग में दूसरा सेमीफानल मैच बीएलएम
व सरस्वती एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें सरस्वती एकेडमी ने 3-0 से विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वही बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच यूनिवर्सल कान्वेंट व सरस्वती एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें सरस्वती एकेडमी ने यूनिवर्सल कान्वेंट ने 3-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया
वही दूसरा सेमीफाइनल बालिका वर्ग में गुरुकुल व दून स्कार्लर गेबुआ के बीच खेला गया जिसमे गुरुकुल ने 3-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान बालक वर्ग की प्रतियोगिता का फाइनल मैच निमोकिन व सरस्वती एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें सरस्वती एकेडमी ने निमोनिक को 3-1 से पराजय कर फाइनल ट्राफी अपने नाम की। वही बालिका वर्ग में फाइनल मैच गुरुकुल व सरस्वती एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें सरस्वती एकेडमी ने गुरुकुल को 2-1 हराकर
चैंपियनशिप अपने नाम की। विजयी टीमों को मुख्य अतिथि पी एस ए अध्यक्ष कैलाश भगत एवं एवर ग्रीन स्कूल के चैयरमेन एलडी पाठक ने शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की गई।
एवर ग्रीन स्कूल के चैयरमेन एलडी पाठक द्वारा इस आयोजन मे उपस्थित सभी मैच रेफरी अन्य सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा वॉलिटिर्यस को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएसए अध्यक्ष कैलाश भगत, विद्यालय के चैयरमैन एल.डी. पाठक, मनोज बुढलाकोटी डायरेक्टर दून मार्डन एकेडमी कोटाबाग,
राधा ऐठानी प्रधानाचार्या इम्पीरियम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, डायरेक्टर सौरभ पाठक, मेनेजर गौरव पाठक, प्रधानाचार्य मोहन सिंह परवाल उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाठक समेत तमाम लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका कु० मीनाक्षी भट् द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का संचालन विद्यालय के खेल अध्यापक भूपेश कुमार भट्ट, भुवन ढौढियाल व हेमा काला द्वारा किया गया । ग्रीन स्कूल में पीएसए द्वारा आयोजित वालीबाल मैच के दोनों वर्गों में सरस्वती एकेडमी ने बाजी मारी