कांग्रेसियों ने चार सूत्रीय एन एच आई के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
हल्दूचौड़( नैनीताल )
राष्ट्रीय राज मार्ग 109 हल्दूचौड़ मैन बजार में सड़क के दोनों ओर सर्विस लाईन, दो चौड़े कट, स्ट्रीट लाईटों के अलावा, साईन बोर्ड अतिशीघ्र अमल में लाए जाने के सम्बन्ध में एन एच आई के आधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होगें जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ।
यहां हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार में कांग्रेसियों ने एक बैठक आहूत की गई इस दौरान सड़क दोनों ओर सर्विस लाईन, हल्दूचौड़ क्षेत्र अन्तर्गत स्ट्रीट लाईटें, हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में सर्विस सड़क, दो कट के अलावा हल्दूचौड़ के नाम से साईन बोर्ड लगाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने एन एच आई के आधिकारियों से वार्ता कर उन्हें मौके पर बुलाकर उपरोक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र करने हेतु एक लिखित क्षेत्रिय जन प्रतिनिधियों का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा

मौके पर आए एन एच आई के अधिकारी सोनू गुप्ता वार्ता की गई इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्याओं का शीघ्र समाधान का प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर मौके पर उपस्थित लोगों में पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेस अनुशासन समिति के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र कबड़वाल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, दुग्ध संघ लालकुआं के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, पूर्व संचालक दयाकिशन बमेटा, समाजसेवी कैलाश बमेटा, प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, किसान नेता रमेश चंद्र तिवारी, लक्की दुमका, ब्लाक महामंत्री हरीश बिष्ट,
