केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा- हरेन्द्र बोरा
हल्दूचौड़( नैनीताल)
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा ने केदारनाथ उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस उपचुनाव में कांग्रेस हैट्रिक मारेगी।
यहां लालकुआं पहुंचें विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में मजबूती के साथ लगा हुआ है घर घर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रचार कर रहे हैं। जिसका फायदा कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है।
उन्होंने सूबे की धामी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, बेरोजगारी से प्रदेश की जनता त्रस्त है।प्रदेश का युवा सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहा है प्रदेश के युवाओं का अग्नि वीर योजना ने उनके सपनों को भी चकनाचूर किया है।तथा भाजपा नेताओं द्वारा किये जा रहे महिला दुष्कर्मों से केदारनाथ विधानसभा की मातृशक्ति भी आहत है। उन्होंने कहा कि भाजपा केदारनाथ उपचुनाव जीतने के मुंगेरीलाल के जैसे हसीन सपने देख रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस उपचुनाव में कांग्रेस हैट्रिक मारेगी।और प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।