समाज सेवी किरन राणा की माता का निधन
हल्दूचौड़( नैनीताल)
सामाजिक कार्यकर्ता किरन राणा निवासी जग्गी बंगर हल्दूचौड़ की माता श्रीमती कमला देवी पत्नी स्वर्गीय किशन उम्र 87 वर्ष का आज सुबह 9.30 साढे नौ बजे निधन हो गया है जिनकी अंत्येष्टि को 12 बजे चित्राशिला घाट रानी बाग के लिए रवाना होंगे ।
