ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में हास्य तड़का, द कपिल शर्मा शो’ के स्टार राजीव ठाकुर ने जमाया रंग ।
हल्दूचौड़ ( नैनीताल)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, कैम्पस बेरी पडाव में ड्रिक्स एंटरटेनमेंट और यूवी म्यूजिक के सहयोग से आयोजित एक यादगार पल का गवाह बना, जहां प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजीव ठाकुर ने अपने लाइव स्टैंड-अप कॉमेडी शो से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 30 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और स्थानीय निवासियों ने भारी संख्या में भाग लिया, और राजीव ठाकुर के चुटकुलों और कहानियों पर ठहाके लगाते रहे।
यहां कार्यक्रम की शुरुआत में ही राजीव ठाकुर ने अपनी चिर-परिचित शैली में दर्शकों से संवाद स्थापित करना शुरू कर दिया, जिससे जल्द ही पूरा सभागार हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। उन्होंने अपनी कॉमेडी में सामाजिक विडंबनाओं, शहरी जीवन की भागदौड़, और पीढ़ियों के बीच के अंतर जैसे विषयों को बड़ी सहजता और हास्य के साथ प्रस्तुत किया। उनके प्रदर्शन का सबसे खास हिस्सा उनका ‘क्राउड वर्क’ था, जहां उन्होंने दर्शकों के साथ सीधा संवाद किया और उनके मजेदार जवाबों ने शो में चार चांद लगा दिए। उनका अनोखा अंदाज और समय पर की गई पंचलाइन ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम ने न केवल एक तनावपूर्ण माहौल से राहत दी, बल्कि कला और मनोरंजन के प्रति लोगों की रुचि को भी बढ़ाया।
