चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग प्रस्तुति ।

चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग प्रस्तुति ।

हल्दूचौड़(नैनीताल)

गोपी पुरम स्थित चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परिसर स्वतंत्रता दिवस के रंग में सराबोर हो गया। चारों ओर तिरंगे की छटा और देश भक्ति का जोश देखते ही बना।

            समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुआ, जिसे विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने संपन्न किया। तिरंगे के लहराते ही पूरा वातावरण ‘वंदे मातरम्’ और ‘जन गण मन’ के स्वरों से गूंज उठा। इस क्षण  ने हर हृदय में नए उत्साह और अदम्य ऊर्जा का संचार किया।

प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, शहीदों का सम्मान, राष्ट्रीय एकता, विश्व नेतृत्व और कौशल विकास के लिए प्रेरित किया।

स्कूली बच्चों ने रंगारग प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा कविताएं, मधुर देशभक्ति गीत, प्रेरक भाषण, सजीव नृत्य और सधे हुए योगाभ्यास ने स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम अध्यायों को सजीव कर दिया। इन पलों ने नई पीढ़ी के हृदयों में राष्ट्र प्रेम की नई लौ प्रज्वलित कर दी। डायरेक्टर एक्ज़ीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा, शिक्षक गण, विद्यार्थी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें