हल्दूचौड़(नैनीताल )
हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में ‘इंटरनेशनल स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम’ सिंगापुर के इंटरनेशनल विक्ट्स स्कूल के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार दोपहर 11:30 बजे से शुरू हुआ, जिसमें दोनों देशों के विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विरासत को एक दूसरे से साझा किया। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक ने बताया कि वर्तमान शिक्षण पद्धति के बीच स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम जैसी अभिनव पहल शिक्षण जगत में आवश्यक बदलाव का प्रतिबिंब है जिससे न सिर्फ छात्रों का शैक्षणिक स्तर पर विकास होता है अपितु उन्हें दूसरे देश की संस्कृति को समझने का भी अवसर मिलता है।, इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय ने इस कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट विनिमय कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तिगत विकास को तो समृद्ध करते ही हैं, साथ ही साथ यह छात्रों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में विकसित करने की दिशा में भी अत्यंत प्रभावी हैं। इस दौरान विद्यार्थियों सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।