हल्दूचौड़( नैनीताल )
चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल के तत्वावधान में ध्रुपद गायन की निःशुल्क कार्यशाला स्कूल के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में आयोजित की गई। मौके पर सभी अतिथियों को पौध प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यशाला में प्रसिद्ध पश्चात संगीतज्ञ हुआ मार्टिन्स पोर्सियो , प्रख्यात ध्रुपद कलाकार डा आस्था चोपड़ा ,प्रदीप कुमार चोपड़ा , नीरज शर्मा एवं तनुजा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यशाला में विद्यार्थियों को पाश्चात्य गायन एवं ध्रुपद गायन शैली की बारिकियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने लय – ताल के विभिन्न पहलुओं को बच्चों को समझाया।
जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने बताया कि ध्रुपद भारतीय शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की पहचान है। बच्चे इस कला से जुड़ पाएं और ध्रुपद के प्रति रुझान उत्पन्न कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें तथा संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें।
इस अवसर पर विद्यालय की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक ,शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।