कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा यातायात नियंत्रण के लिए योजना का जिम्मा- मुख्यमंत्री

कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा यातायात नियंत्रण के लिए योजना का जिम्मा- मुख्यमंत्री

हल्द्वानी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं में यातायात नियंत्रण के लिए योजना बनाने का जिम्मा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपा है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह पुलिस, संभागीय परिवहन समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क हादसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।

बस हादसे के घायलों का हाल जानने डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, पहाड़ों पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को सरकार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वह पहाड़ की सड़कों पर यातायात नियंत्रण और

बोले- बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों व लाइसेंस की चेकिंग हो सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कराएं। वाहन चालकों के लाइसेंस की भी जांच की जाए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कमिश्नर से कहा गया है कि वह ऐसी योजना बनाएं, जिससे पहाड़ की सड़कों पर कोई भी व्यक्ति बेतरतीब तरीके से वाहन न चला सके। उन्होंने भीमताल बस हादसे के चालक से भी बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। चालक ने उनसे कहा था कि बाहरी वाहन बेतरतीब चलते हैं, जिससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

सम्बंधित खबरें