चीनी गैंग संग भारतीयों से ठगी में सीए गिरफ्तार ।
हैलो इंडिया 24×7
देहरादून।
ऐप से ऑनलाइन लोन देकर वसूली के लिए ब्लैकमेल करने के मामले में एसटीएफ ने चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। इस पर चीन के गैंग के साथ मिलकर 750 करोड़ की साइबर ठगी करने का आरोप है। रविवार को आरोपी के विदेश से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर एसटीएफ ने उसे दबोचा।
एसएसपी एसटीफ नवनीत सिंह ने बताया कि पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल निवासी अशोक विहार, नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अभिषेक ने 35-40 शेल कंपनियां बनाकर करीब 750 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन को अंजाम दिया। इनमें से 13 कंपनियां उसके नाम पर जबकि 28 कंपनियां उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। कई चीनी नागरिक इनकी विभिन्न कंपनियों में सह-निदेशक हैं।
आरोप है इन लोगों ने इंस्टा लोन, मैक्सीलोन, केके कैश, रुपीगो, लेंडकार समेत 15 से अधिक मोबाइल ऐप बनाकर लोगों को ठगा। सिंह ने बताया कि कंपनी के खिलाफ वर्ष 2022 में साइबर अपराध थाना दून में केस दर्ज हुआ था। जांच में अभिषेक का नाम सामने आया। तलाश शुरू की तो उसके विदेश में होने की जानकारी मिली।