ब्रेकिंग न्यूज :- रेलवे बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आज।
हल्द्वानी( नैनीताल)
करीब 29 एकड़ रेलवे भूमि पर बसे अतिक्रमण पर आज देश की सबसे बड़ी अदालत सुनाएगी निर्णायक आदेश। फैसले से पहले नैनीताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट RPF, रेलवे पुलिस, PAC, पैरामिलिट्री और उत्तराखंड पुलिस को LMG सहित आधुनिक हथियारों के साथ मैदान में उतारा गया है।
सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में कड़ी पाबंदी लागू, लोगों की आवाजाही पर सख्त निगरानी। हालात नियंत्रित रखने के लिए पुलिस की भारी तैनाती, एरिया डोमिनेशन और लगातार फ्लैग मार्च जारी। पूरे देश की निगाहें आज के इस ऐतिहासिक फैसले पर टिकी हैं।बनभूलपुरा का भविष्य आज अदालत की मुहर से तय होगा।