डैमेज कंट्रोल को लेकर वेट एंड वाच की स्थिति में भाजपा ।
हल्द्वानी( नैनीताल) ।
जिला पंचायत सदस्यों के समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद से भाजपा में आया उबाल नहीं थम रहा है। फेसबुक वार लगातार जारी है। भाजपा डैमेज कंट्रोल को लेकर वेट एंड वाच की स्थिति में है। नामांकन की तिथि पांच जुलाई के बाद ही आगे की कार्रवाई की तैयारी है।
पिछले कार्यकाल में जिला पंचायत की अध्यक्ष रहीं बेला तौलिया की रामणी आन सिंह वाली सीट पर भी पार्टी के ‘अन्य तीन कार्यकर्ताओं ने नामांकन किए जाने की सूचना फेसबुक पर डाली है। साथ ही स्वयं को पार्टी को ओर से समर्थन न मिलने को लेकर भी आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं । उनके समर्थकों ने भी भड़ास निकालनी बंद नहीं की है। जिला पंचायत क्षेत्र भवाली गांव से विधायक सरिता आर्य के पुत्र रोहित आर्य मैदान में हैं। वहां पर भी पार्टी के ही अन्य कार्यकर्ताओं ने चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है। कुछ अन्य सीटों पर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। हालांकि पार्टी पांच जुलाई नामांकन तक नजर बनाए हुए हैं। इसके बाद ही जिला स्तर पर तय कमेटी संबंधित कार्यकर्ताओं को अधिकृत समर्थित प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव न लड़ने के लिए मनाएगी। जिलाध्यक्ष प्रताप् बिष्ट का कहना है कि इसके बावजूद कोई नहीं मानेगा तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।