सचिवालय में बार-बार खराब हो रही हैं बायोमीट्रिक मशीन …….. क्या है पूरा मामला जानें …….. कर्मचारी नेता बोले, बायोमीट्रिक हाजिरी पर सख्ती से पहले मजबूत बनाएं सिस्टम ।

सचिवालय में बार-बार खराब हो रही हैं बायोमीट्रिक मशीन …….. क्या है पूरा मामला जानें …….. कर्मचारी नेता बोले, बायोमीट्रिक हाजिरी पर सख्ती से पहले मजबूत बनाएं सिस्टम ।

देहरादून। 

फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया को 14 मई को देश म. सबसे अधिक फायर अलर्ट उत्तराखंड से प्राप्त हुए है। देश में 158 फायर अलर्ट मिले। इसमें उत्तराखंड से ही 44 मिले।

इसके अलावा यूपी 24, मध्य प्रदेश 21, उड़ीसा 15 और जम्मू- कश्मीर से आठ फायर अलर्ट मिले। वहीं, बृहस्पतिवार को राज्य में जंगल की आग के दो मामले रिपोर्ट हुए हैं।

यह दोनों घटनाएं वन्यजीव क्षेत्र में हुई। इन घटनाओं में पौने दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। ब्यूरो

देहरादून। बायोमीट्रिक हाजिरी पर सरकार की सख्ती को स्वीकार करते हुए कर्मचारी संगठनों का कहना है कि पहले सिस्टम को मजबूत बनाया जाए। सचिवालय में जहां बार-बार मशीन खराब हो रही है तो वहीं दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी और बिजली जैसी मूलभूत दिक्कतें हैं।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि सरकार का बायोमीट्रिक हाजिरी का फैसला तो स्वागत योग्य है, लेकिन अभी कुछ दुश्वारियां भी हैं। यह कैसे सुनिश्चित होगा कि दूरस्थ ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, कई जगह

की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों की हाजिरी ठीक लगे। उन्होंने ये भी कहा कि कई दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कत है, जबकि कहीं मौसम या अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होती रहती है।

उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा का कहना है कि सभी अनुभाग व कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी मशीन लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बार

बार मशीनें खराब हो रही हैं, जिससे कर्मचारियों को हाजिरी लगाने में परेशानी हो रही है। कहा, अगर इस तरह की तकनीकी दिक्कतों की वजह से कर्मचारी परेशान हुए तो सचिवालय संघ इस पर आगे की रणनीति बनाएगा।

मिनिस्टीरियल फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि यदि कर्मचारी की जल्दी आने की जवाबदेही तय होगी तो अधिकारी की भी होगी। सभी कर्मचारी समय से कार्यालय आते हैं। इस प्रकार के तुगलकी फरमान से कर्मचारी आहत हैं।

सम्बंधित खबरें