कार की टक्कर से बाईक सवार दीपक की दर्दनाक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।

कार की टक्कर से बाईक सवार दीपक की दर्दनाक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।

हल्दूचौड़( नैनीताल) ।

हल्द्वानी से बरेली को जा रहे हैं कार  सवार ने हल्दूचौड़ चौराहे से कुछ ही दूरी पर कार चालक ने आगे चल रहे बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसे बाइक सवार मौके पर ही दर्द नाक मौत कार चालक बाईक से घिसटता हुआ काफी दूर तक ले गया जो कि कार चालक सड़क से नीचे गड्डे में जा घुसा घटना में बाईक सवार मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने 108 बैन से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि में हल्द्वानी से बरेली को जारी यूपी नंबर की कर संख्या यूपी 25 डी के 6281ने आगे से चल रहे बाइक संख्या यूके 06 AT 5978 को हल्दूचौड़ चौराहे पर अंधेरे में बने कट के समीप बाईक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाईक के परखच्चे उड़ गए और बाईक सवार मौके पर ही मूर्छित होकर बेहोश हो गया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंचे हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने मौके पर पहुंच कर बाईक सवार युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया बताया जा रहा है की बाइक सवार युवक हल्दुचौड़ सिंगल फॉर्म निवासी बताया गया । उसका नाम दीपक जोशी और काम सवार यूपी नंबर की कार ने हाईवे पर बने साईन बोर्ड को तोडते हुए बाईक को जोरदार टक्कर होने के बाद कार खड्डे में जा घुसी घटना के बाद कार में सवार युवक सभी मौके से फरार हो गए पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कार सवार युवकों की तलाश जारी कर दी है ।

सम्बंधित खबरें