ग्राफिक एरा के क्विज प्रतियोगिता, भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर बना चैंपियन ।

ग्राफिक एरा के क्विज प्रतियोगिता, भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर बना चैंपियन ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस बेरी पडाव में आयोजित हुई ‘ब्रेन वेव 3 अंतर-स्कूल क्विज

प्रतियोगिता के बौद्धिक प्रतिस्पर्धा में कुमाऊं क्षेत्र के 140 से अधिक स्कूलों के 24 सौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता में भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल

हल्द्वानी ने प्रथम रुद्रपुर एवं गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जीत दर्ज की ।

        यहां ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस बेरी पडाव में आयोजित हुई ‘ब्रेन वेव 3 अंतर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता के बौद्धिक प्रतिस्पर्धा में कुमाऊं क्षेत्र के 140 से अधिक स्कूलों के 24 सौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया

इस सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैनरा बैंक के एजीएम संतोष के. पांडे ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और इस तरह के शैक्षिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।प्रतियोगिता को तीन कठिन चरणों में विभाजित किया गया था।

पहले दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद 70 स्कूलों ने दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया। गहन और रोमांचक मुकाबले के बाद, अंतिम चार टीमें तीसरे, चौथे और पांचवें राउंड में निर्णायक प्रतिस्पर्धा के लिए मंच पर पहुंचीं। अंतिम राउंड में प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर पहुंच गई। छात्रों से विज्ञान, इतिहास, करेंट अफेयर्स, कला और संस्कृति जैसे विविध विषयों पर सवाल पूछे गए और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नकद पुरस्कार 50 हजार रुपए प्राप्त किए

वही गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर नकद पुरस्कार 25 हजार की धनराशि प्राप्त की वही एस.एम.एस. दत्ता मेमोरियल नोसगे पब्लिक स्कूल खटीमा तृतीय स्थान प्राप्त कर नकद पुरस्कार 15 हजार प्राप्त किए वही सांत्वना पुरस्कार इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी को मिला क्विज मास्टर की भूमिका एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिनव चंदेल और असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप अभिषेक ने निभाई, जिन्होंने अपनी सटीकता और त्वरित निर्णय से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर, निदेशक डॉक्टर एम सी लोहानी ने छात्रों के ज्ञान और उत्साह की सराहना करते हुए कहा, ब्रेन वेव 3 को केवल एक क्विज नहीं, बल्कि कुमाऊं के युवाओं की बौद्धिक क्षमता का प्रमाण है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों को सोचने, सीखने और प्रतिस्पर्धा करने की प्रेरणा मिलती है। ग्राफिक एरा हमेशा ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सम्बंधित खबरें