27 सितंबर से पूर्व कुमाऊं विश्वविद्यालय कराएगा छात्रसंघ चुनाव ……. जानें क्या है पूरा मामला … …..छात्र नेताओं ने कुलपति से छात्रसंघ चुनाव के संबंध में की मुलाकात ।

27 सितंबर से पूर्व कुमाऊं विश्वविद्यालय कराएगा छात्र संघ चुनाव ……. जानें क्या है पूरा मामला … …..छात्रनेताओं ने कुलपति से छात्रसंघ चुनाव के संबंध में की मुलाकात ।

हैलो इंडिया 24×7
नैनीताल।

कुमाऊं विश्वविद्यालय 27 सितंबर से पूर्व छात्रसंघ चुनाव कराएगा। विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने छात्रनेताओं से वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन स्तर पर वार्ता भी हो चुकी है और एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार विवि चुनाव कराएगा।

शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर व विवि से संबद्ध रुद्रपुर, हल्दूचौड़ व अन्य महाविद्यालयों के छात्रनेता प्रशासनिक भवन पहुंचे। छात्रों की संख्या को देख यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी पहुंच गया। जिसके बाद कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने सभागार में छात्रनेताओं से वार्ता की। यहां छात्रनेताओं ने जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने और स्पेशल बैक की परीक्षाएं आयोजित करने की मांग की। कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि 27 सितंबर से पूर्व छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि एनईपी के तहत स्पेशल बैक की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकती हैं। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, कोतवाल हेम पंत, एसओ रमेश बोहराछात्रनेता आशीष कबड़वाल, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें