कारगिल विजय दिवस पर सदभावन दौड़ में बिजेता प्रतिभागियों को एवर ग्रीन स्कूल ने किया सम्मानित।

कारगिल विजय दिवस पर सदभावन दौड़ में बिजेता प्रतिभागियों को एवर ग्रीन स्कूल ने किया सम्मानित।

कारगिल विजय दिवस पर सदभावन दौड़ में बिजेता प्रतिभागियों को एवर ग्रीन स्कूल ने किया सम्मानित।
संवाद न्यूज एजेन्सी
हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने निकाली सदभावना दौड़ जिसमें क्षेत्र के सोलह स्कूलों के जूनियर व सीनियर वर्ग के 300 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने सभी को कारगिल विजय  दिवस की बधाई के साथ-साथ सम्मानित किया
                     यहां एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आयोजक तत्व में सदभावना 6 किलोमीटर दौड़ में क्षेत्र के 16 स्कूलों के जूनियर व सीनियर बालक एवं  बालिका के चार वर्गो में कुल 300 सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया सीनियर बालक वर्ग में शेम फोर्ड स्कूल के दीपक कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जी जी एच एस के मोहित गौतम ने द्वितीय स्थान व मुकुल डाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में भारत बाल विद्या मंदिर के शुभम् पुरोहित ने प्रथम स्थान एवर ग्रीन स्कूल के रोहन जोशी ने द्वितीय स्थान व शेम फोर्ड स्कूल के मोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में एवर ग्रीन स्कूल की विनीता जोशी ने प्रथम स्थान व वैभवी नोरर्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सैंट लामर्ट की कीर्ति टाकुली ने तृतीय स्थान एवं एवर ग्रीन स्कूल की रिया नगर कोटी ने चतुर्थ स्थान व तूलिका गुरुरानी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देख बैठकर सम्मानित किया गया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, स्कूल के प्रबंधक एल डी पाठक के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक, गौरव पाठक , सौरभ पाठक, प्रधानाचार्य एम एस परवाल के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें