हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
देहरादून स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में नॉर्थ जोन फर्स्ट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर के मध्य किया गया। इस प्रतियोगिता मैं एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने प्रतियोगिता में दबदबा कायम रखते हुए अपने नाम कर जीत दर्ज की
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में 26 से 29 अक्टूबर के मध्य आयोजित नॉर्थ जोन फर्स्ट बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने सर्वाधिक प्रतियोगिताओं को अपने नाम कर दबदबा कायम रखा इस प्रतियोगिता में एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम स्थान और बालिका वर्ग में एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और स्कूल की छात्रा रिया नगर कोटी ने अंदर 17 बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर का खिताब प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 600 बच्चों ने अंडर 17 और 19 में अलग-अलग भार में प्रतिभा किया। जिसमें एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पीयूष थापा, समर पांडे, रिया नगरकोटी, पायल दानू ने स्वर्ण पदक, रोहन जोशी ने रजत पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान पक्का किया और दिव्यांशु जोशी और तूलिका गुरुरानी ने रजत पदक प्राप्त कर क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया।