सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर 17 वर्ग में एवर ग्रीन स्कूल का दबदबा रहा।

हल्दूचौड़ । सोशल बलुनी पब्लिक स्कूल में बुधवार से सीबीएसई नॉर्थ जोन -1 बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शुरुआत 15 सितंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन के 122 स्कूलों के 577 मुक्केबाजों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर व संयुक्त सचिव मनीष अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ी खेल भावना का ख्याल रखें पांच दिनों तक चली इस सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर 17 वर्ग में एवरग्रीन स्कूल का दबदबा रहा।

          सीबीएसई नॉर्थ जोन -1 बॉक्सिंग चैंपियनशिप की अंडर 17 वर्ग में बालक और बालिकाओं ने अपने-अपने वर्ग में टीम चैंपियनशिप प्राप्त की। इस दौरान चैंपियनशिप में अंडर 17 वर्ग में एवरग्रीन स्कूल का दबदबा रहा। वही रोहन जोशी ने अंडर 46 केजी में सी एच एस पी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के दक्षेश सिंह और समर पांडे ने  80 + केजी में एपीजे स्कूल नोएडा के स्वयं को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अंशु गिरी गोस्वामी ने अंडर 42 केजी में  एससीऐ मेमोरियल पब्लिक स्कूल बुलंदशहर की माही, रिया नगर कोटी ने  44- 46 केजी में पाइनवुड स्कूल अमरोहा की हिरत, विनीत जोशी ने 46-48  केजी में  स्काईवुड पब्लिक स्कूल हरिद्वार की दिया सिंह और एंजेल दत्ता ने 70- 75 केजी में माउंट लिट्रा स्कूल की रिद्धि चौहान को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही रौनक थापा ने 52-54 केजी  और दिव्यांशु जलाल ने 46-48 केजी  भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। लक्षित दानू, तूलिका गुरुरानी,  आदिया दत्ता, गौरव जोशी, प्रियांशु राना और पार्थ गिरी गोस्वामी ने भी इस प्रतियोगिता में प्रथम बार  प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में विनीता जोशी को बालिका अंडर 17 वर्ग में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड प्रदान किया गया। टीम के साथ टीम के बॉक्सिंग कोच भूपेश भट्ट व टीम मैनेजर भुवन ढोडियाल को टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई दी। खेल के समापन समारोह में 

मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश नेगी और विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवाडी कैप्टन पदम बहादुर मल और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष श्री निर्वाण मुखर्जी आदि उपस्थित थे। जिन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री लक्ष्मी  दत्त पाठक एवं प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह परवाल ने प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सम्बंधित खबरें