सैमफोर्ड की स्कूल बस में शार्ट शार्किट से लगी आग चालक की सूझबूझ से सभी बच्चे शकुशल

 

हल्दूचौड( नैनीताल ) 

राष्ट्रीय राज मार्ग जीओ पेट्रोल पंप के सपीप  मोटाहल्दू में सैमफोर्ड सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल की बस में सार्ट सर्किट होने से बस आग लग गई। घटना के समय बस में स्कूली बच्चे बस के भीतर तकरीबन

40 बच्चे स्कूल सवार थे, जिन्हे बस चालक की सूझबूझ एवं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बचा लिया सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

               यहां राष्ट्रीय राज मार्ग जीओ पेट्रोल पंप के सपीप  मोटाहल्दू में सैमफोर्ड सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल की बस संख्या यू के 04 पी ए-1813 चालक प्रतिदिन की भांति हल्दूचौड़, के ग्रामीणों क्षेत्रों से बच्चों को लेकर मोटाहल्दू हाईवे पर चल रहा था बस के भीतर दुर्गन्ध आने लगी तो चालक ने बस किनारे खडी कर दी तो तेजी से बस से धुआं उठने लगा बच्चों में चीख पुकार होने लगी तब तक तमाम लोग एकत्र हो गए इस दौरान मौके पर मौजूद जगदीश चौहान एवं मन्नु बिष्ट समेत तमाम लोगों द्वारा बस में सवार तकरीबन 40 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल कर अन्य बस की मदद से स्कूल भेजा गया है  लोगों द्वारा अग्निशमन को दूरभाष पर सूचना दी गई फायर ब्रिगेड का वाहन सूचना के एक घंटे बाद घटना स्थल पहुंचा गनीमत रही कि समीप ही राष्ट्रीय राज मार्ग का निमार्ण कर रही कार्य का कैम्प होने से पानी के टैंकरों से बमुशिल बस में लगी आग पर काबू पा लिया सूचना पर हल्दूचौड़ चौकी पुलिस 

भी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में ‘बच्चे मौजूद थे, बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।जानकारी के अनुसार, बस के इंजन की तरफ शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके चलते बस से धुआं निकलने लगा। इसके बाद तत्काल बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकाल लिया गया और सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, इंजन में आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

सम्बंधित खबरें