आईटीबीपी 34 वी कैंप हल्दूचौड में वाहिनी ने स्कूली बच्चों बल के पराक्रम की जानकारी दी ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प 34 वी वाहिनी हल्दूचौड़ के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट, कमांडेंट 34 वीं वाहिनी कैम्प हल्दूचौड़, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के तत्वाधान में “डॉन बोस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर चौम्मवाल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विशेष शैक्षिक भ्रमण के दौरान बल मोटो ‘ शौर्य दृढ़ता और कर्म निष्ठा’ एवं बल की विभिन्न गतिविधियों जिसमें सलामी परेड, हथियारों की प्रदर्शनी, बल की स्टेटस मूवी बच्चों एवं शिक्षकों को दिखाई गई। स्कूली बच्चों द्वारा मातृत्व दिवस एवं महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बल पदाधिकारियों को वर्तमान परिदृश्य में सांस्कृतिक विविधता में महिला की दशा एवं अधिकारो के संबंध में जानकारी दी गई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 34 वी कैम्प में विशेष शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य इस विशिष्ठ बल के संबंध में बच्चों को सुरक्षा, विश्वास एवं देश सेवा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की भावना उत्पन्न कराना।
