ब्लूमिंग अकैडमी में बच्चों ने उत्साह संस्कृति में रंगारंग प्रस्तुति से मन मोहा ।

ब्लूमिंग अकैडमी में बच्चों ने उत्साह संस्कृति में रंगारंग प्रस्तुति से मन मोहा ।

हल्दूचौड़( नैनीताल )

ब्लूमिग अकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल, हरिपुर बच्ची में आयोजित  कार्यक्रम उत्सव “संस्कृति” का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देश के सभी राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल , पूर्व विधायक लाल कुआं नवीन दुमका ने दीप प्रज्ज्वलित से किया ।

               यहां हरिपुर बच्ची स्थित ब्लूमिंग अकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बच्चों द्वारा “संस्कृति” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने तमाम रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित गुरू एवं सरस्वती पूजन के साथ किया। स्कूल के चेयर मैन चन्द्र शेखर बमेठा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या तनुजा बमेठा ने अतिथियों का स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रम की अद्भुत शाम को देखने के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं तमाम लोग उपस्थित थे ।छात्र-छात्राओं  ने गणेश वंदना , काली मां नाट्यम , महाराजा शिवाजी नाट्य, सपनों की दुकान, दादा – नानी को समर्पित ,योग आदि प्रमुख कार्यक्रमो ने दर्शकों का मन मोह लिया इस मौके पर यह लोग उपस्थित रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, विजय दुमका, ग्राम प्रधान राधा भट्ट,कैलाश दुमका ,हरेंद्र असगोला ,इंदर सिंह बिष्ट,दीपिका जोशी,उमाशंकर मनोलिया,यमुना नेगी,नूतन बमेटा,पूर्णिमा,दीपा दुमका समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।

सम्बंधित खबरें