तराई से रूठे बादल सिर्फ 1 एमएम बारिश

तराई से रूठे बादल सिर्फ 1 एमएम बारिश

हैलो इंडिया 24 x 7 न्यूज

रुद्रपुर। 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण बदरा तराई से रूठ से गए हैं। इस बार दिसंबर में मात्र एक मिलीमीटर (एमएम) ही बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि दिसंबर में 20 मिलीमीटर तक बारिश होती है। विगत दिनों पहाड़ों में बर्फबारी और तराई में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इसके बाद से तराई में शीत लहर जारी है, दिन ढलते ही तापमान में गिरावट आ रही है। जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी।

सम्बंधित खबरें