जयकारों के साथ ही मां बाल सुंदरी देवी का डोला ऐतिहासिक चैती मंदिर पहुंचा दर्शन को उमड़े श्रद्धालु।

जयकारों के साथ ही मां बाल सुंदरी देवी का डोला ऐतिहासिक चैती मंदिर पहुंचा दर्शन को उमड़े श्रद्धालु।

कड़ी सुरक्षा के बीच नगर मंदिर से सुबह तड़के सवा चार बजे चैती मंदिर पहुंचा डोला

मां बाल सुंदरी के जयकारों से गूंजा काशीपुर, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

काशीपुर। 

52 शक्तिपीठों में शामिल उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में मां भगवती का डोला पहुंचते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर स्थित मंदिर से डोला यात्रा देर रात लगभग तीन बजे मंदिर के लिए रवाना हुआ, जो लगभग सवा चार बजे मंदिर के गर्भगृह पहुंचा। इस दौरान मां बाल सुंदरी देवी के जयकारों से काशीपुर गूंज उठा।

ऐतिहासिक चैती मेला चैत्र नवरात्र से पहले नवरात्र को ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया था। जबकि मां भगवती का डोला गाजे-बाजे के साथ मां बाल सुंदरी के जयकारों के साथ चैत्र नवरात्र की सप्तमी की अर्द्धरात्रि चैती मंदिर स्थित गर्भगृह पहुंचा। जहां मां भगवती के दर्शनों को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बीते शुक्रवार को मोहल्ला पक्काकोट के नगर मंदिर में दोपहर चार बजे से रात बारह बजे तक मां बाल सुंदरी देवी श्रद्धालुओं को दर्शानार्थ विराजमान की गई। इसके बाद मंदिर में रात 12 बजे पुरोहित पंडा दयाशंकर जोशी ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ घट स्थापना कराई। मुख्य देवी सेवक पंडा राम अग्निहोत्री ने हवन किया, जबकि प्रधान पंडा पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, संदीप अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री, लक्ष्मण अग्निहोत्री ने पूर्णाहुति दी।

 रात तीन बजे जायफल व नारियल की सांकेतिक बलि दी गई। सवा तीन बजे सहायक प्रधान पंडा पंडा मनोज अग्निहोत्री मां बाल सुंदरी की स्वर्ण मूर्ति को लेकर फूलों से सजी पालकी में मां बाल सुंदरी के जयकारों के साथ बैठे। हजारों श्रद्धालुओं व गाजे-बाजे, डीजे के साथ शुरू हुई डोला यात्रा का रास्ते में पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा व आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। डोला मां मनसा देवी मंदिर से पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, रोडवेज बस स्टेशन स्थित रेलवे क्रासिंग, पटेल नगर, गौविषाण टीला के रास्ते से होते हुए मां बाल सुंदरी देवी मंदिर शनिवार की सुबह सवा चार बजे पहुंचा। पुरोहित पंडित दयाशंकर जोशी ने मंदिर के गर्भगृह में मां बाल सुंदरी देवी की मूर्ति को धार्मिक अनुष्ठान के साथ पंडा मनोज अग्निहोत्री ने विराजमान कराया। यहां पर मुख्य रूप से मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, शिवा अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री के अलावा मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, तहसीलदार पंकज चंदौला, नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, सीओ दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें