चौदह जुलाई को होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन ।

चौदह जुलाई को होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन ।

नैनीताल ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज (सोमवार) से जिले में नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी। नौ जुलाई तक 4522 नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 जुलाई को चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा।बीती 28 जून को जारी संशोधित अधिसूचना के तहत पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में दो से पांच जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया चली। 4514 पदों के लिए चार दिनों में 4522 लोगों ने नामांकन कराया है। आज सोमवार सुबह आठ बजे से शाम तक इन सभी नामांकनों की जांच की जाएगी। जांच में दस्तावेजी कमी पाई गई तो कई दावेदारों के चुनाव लड़ने की उम्मीद को झटका लग लग सकता र है। वहीं, 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। जिन सीटों पर राजनीतिक दलों से बगावत के सुर उभरे हैं और पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ उसी दल का दूसरा प्रत्याशी मैदान में है, उसपर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

सम्बंधित खबरें