एलबीएस में अल्बेंडाजोल दवा वितरित

एलबीएस में अल्बेंडाजोल दवा वितरित

हल्दूचौड़ । लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एन एच एम मिशन उत्तराखंड और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार अल्बेंडाजोल दवा का वितरण प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे के दिशा निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ मेघा गुरुरानी और गरिमा नैनवाल द्वारा अल्बेंडाजोल टैबलेट के विषय में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों की अल्बेंडाजोल दवा से सम्बन्धित विभिन्न जिज्ञासा पूर्ण प्रश्नों का समाधान किया गया।

कार्यक्रम को रोवर रेंजर, राष्ट्रीय सेवा योजना और चुनाव प्रभारियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान पर डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. पी. सागर, डॉ. इन्द्र मोहन पन्त, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. मनोज पंत, डॉ. आर.के. सनवाल, डॉ. सरोज पंत, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. मनोज जोशी, गिरीश चन्द्र पाण्डे, हरीश जोशी एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी और बी.एड. छात्र-छात्राएं, रोवर रेंजर्स, एनएसएस स्वयंसेवी और निवर्तमान छात्रसंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। समस्त महाविद्यालय परिसर में अल्बेंडाजोल टैबलेट वितरण का कार्य डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. मंजू जोशी द्वारा किया गया।

सम्बंधित खबरें