गौ धाम हल्दूचौड़ में हाईटेक पशु चिकित्सालय का अजय भट्ट ने किया भूमि पूजन

गौ धाम हल्दूचौड़ में हाईटेक पशु चिकित्सालय का अजय भट्ट ने किया भूमि पूजन

हल्दूचौड़( नैनीताल )

श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौ धाम हल्दूचौड़ में

पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट के अथक प्रयासों से गेल कम्पनी के सहयोग से हाई टेक पशु चिकित्सालय हेतु भूमि पूजन कर कहा कि, धर्म कार्य में कोई रोक नही आएगी एवं श्रीधाम अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 22 जनवरी के शुभ अवसर पर उत्साह को हर्षोल्लास को धूमधाम से मनाया गया ! 

                            यहां हल्दूचौड़ स्थित गौ धाम पहुंचे केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट के अथक प्रयासों से गेल कम्पनी द्वारा तीन करोड़ की लागत से हाईटेक पशु 

चिकित्सालय हेतु भूमि पूजन मैं बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया! इस अवसर पर उन्होंने गौ माता हॉस्पिटल का भूमि पूजन कार्य का शुभारंभ किया! शुभारंभ से पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय भट्ट द्वारा गौ माता को चारा व गुड़ खिलाकर आशीर्वाद ग्रहण किया! एवं क्षेत्रीय भक्तों व एनसीसी के कैडेटों द्वारा भगवान राम एवं कृष्ण  के प्रेमियों द्वारा जय श्री राम के उद्घोष व हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे!! महामंत्र जाप से मंत्री के आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया ! इस अवसर पर गौर राधा कृष्ण मंदिर संस्थापक परम श्रद्धेय रामेश्वर दास  महाराज ने उन्हें शाल उड़ाकर व भगवान श्री राम की दिव्य फोटो भेंट की वही अयोध्या राम मंदिर के कार सेवकों को भी सम्मानित किया! माननीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भगवान श्री राम के गुणों का बखान करते हुए राम के मंदिर बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर बनने की खुशी में अपने घर में दीपावली जैसा माहौल बनाकर खुशी का इजहार करें! वहीं उन्होंने कहा कि जो आज तक कोई नहीं कर पाया उसे मोदी ने करके दिखाया है! वही आश्रम के व्यवस्था पर रामेश्वर दास ने गौ सेवा की प्रशंसा करते हुए गौ सेवा के लिए समस्त गो प्रेमियों को आगे आने आह्वान किया! इस अवसर पर मुख्य रूप से  गौ धाम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास द्वारा अजय भट्ट का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त  करते हुए कहा कि वास्तव में आपकी सरलता एवं गौ सेवा के प्रति प्रेम आपकी सरलता को दर्शाता है! इस अवसर पर कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत गाकर मंत्री का स्वागत किया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से आश्रम व्यवस्थापक रामेश्वर दास महाराज द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री नवीन भट्ट, भोला केसरवानी, कार्तिक हर्बोला मोहन दुर्गापाल मुख्य गौ सेवक रमेश गुप्ता (भ्राता) कमलेश भट्ट, नारद मुनि दास ,मणि शंकर  दास, गोविंद दास, समेत अनेकों गौ भक्त थे कार्यक्रम का संचालन गोपीनाथ दास व बी.डी.खोलिया ने समस्त अतिथियों एवं गौ भक्तों का धन्यवाद किया कार्यक्रम का समापन की घोषणा की!

सम्बंधित खबरें